Chhavi Mittal Breast Cancer Surgery के बाद कैसी है हालत, Operation Successful हुआ या नहीं | Boldsky

2022-04-26 3 Dailymotion

Download Convert to MP3

Chhavi Mittal, who is battling breast cancer, has finally undergone surgery. He has given information about this by posting on Instagram. He had suffered a chest injury during the work out. After which she went to the doctor. There he came to know that he had breast cancer. After this, he gave an update to the fans on social media. Now even after surgery, he has shared his photo and told about before and after surgery.However, he had told in an Instagram story late at night that his 6-hour surgery was successful. And at that time he was in a lot of pain, due to which he had asked to give a full update later. Now he has shared the entire timeline by posting lengthy posts to his near and dear ones lying on the hospital bed.

ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जूझ रहीं छवि मित्तल (Chhavi Mittal) की फाइनली सर्जरी हो गई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। वर्क आउट के दौरान उन्हें सीने में चोट लगी थी। जिसके बाद वह डॉक्टर के पास गईं। वहां उन्हें इस बीमारी का पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स को अपडेट दिया। अब सर्जरी के बाद भी उन्होंने अपनी फोटो शेयर की है और सर्जरी के पहले और बाद के बारे में बताया है। हालांकि उन्होंने देर रात इंस्टाग्राम स्टोरी में बता दिया था कि उनकी 6 घंटे चली सर्जरी सक्सेसफुल रही थी। और उस वक्त उन्हें बहुत दर्द हो रहा था, जिस वजह से उन्होंने बाद में फुल अपडेट देने के लिए कहा था। अब उन्होंने अस्पताल के बेड पर लेटे-लेटे अपने करीबियों और चाहने वालों को लंबा-चौड़ा पोस्ट करके पूरी टाइमलाइन शेयर की है।छवि सर्जरी के बाद भी उतनी ही खुश नजर आ रही हैं, जैसे वह पहले थीं। उन्होंने अपनी जीभ निकाले हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जब एनेस्थिसियॉलॉजिस्ट ने मुझले आंख बंद करने के लिए कहा और कुछ अच्छा सोचने के लिए बोला तो मैंने एकदम हेल्दी और खूबसूरत ब्रेस्ट को विजुअलाइज किया। और फिर मैं और अंदर गई। दूसरी बात ये कि मुझे पता था कि मैं अब कैंसर फ्री होकर ही उठूंगी। सर्जरी पूरे 6 घंटे तक चली। उसमें कई सारे प्रॉसीजर किए गए। और अभी इसे रिकवर होने में बहुत लंबा समय लगेगा। लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि अब यह अच्छा होने जा रहा है। बुरा जो था वो खत्म हो गया। आपकी प्रार्थना पूरे समय मेरे दिमाग में थी। और अब मुझे उसकी ज्यादा जरूरत है। क्योंकि मैं अभी बहुत ज्यादा दर्द में हूं। ये दर्द मुझे इस बात की याद दिलाता है कि मैंने हंसते हुए एक बड़ी लड़ाई जीत ली है। मैं आपको बहुत सारी बातें बताने वाली हूं लेकिन इस तरह मेरे साथ लगातार बने रहने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया। आपके मैसेज ने मेरी आंखों में आंसू ला दिया। आप लोग प्लीज प्रार्थना करना बंद मत करिएगा। और आखिरी लेकिन सबसे जरूरी, मैं ये सब अपने पार्टनर के बिना नहीं कर सकती थी। जो मेरी ही तरह क्रेजी है, स्टॉन्ग है, दीवाना है, बहादुर है, धैर्य रखने वाला है, देखभाल करने वाला और प्यार करने वाला है मोहित हुसैन। मैं अब तुम्हारी आंख में कभी भी आंसू नहीं देखना चाहती।

#ChhaviMittalBreastCancerSurgery