Maa Annapurna Rath Yatra: कनाडा से वापस लाई गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा, काशी में की जाएगी स्थापित

2021-11-15 162 Dailymotion

Download Convert to MP3

केनेडा से वापस लाई गई माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा 15 नवंबर काशी में स्थापित किया जाएगा. बता दें दिल्ली से 11 नवंबर को रवाना होने के बाद यूपी के 18 जिलों से गुजरकर माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा रविवार को बनारस में शाम को 4:30 बजे पिंडरा पहुंचेगी। पिंडरा से बाबतपुर, अतुलानंद, सर्किट हाउस, चौकाघाट, तेलियाबाग, रथयात्रा, मंडुवाडीह, लंका मालवीय चौराहा होते हुए दुर्गाकुंड पर प्रतिमा पहुंचेगी और वहीं पर रात्रि विश्राम होगा।
#MaaAnnapurnaRathYatra #PMModi #BJP