Ind vs Eng 2021 : Mohammed Shami scored 50 at Lord’s, India are back in game | Oneindia Sports

2021-08-16 1 Dailymotion

Download Convert to MP3

The second test match is being played between India and England, in which India's score has become 286 for 8 wickets till lunch. In this innings, Mohammed Shami has done the job of saving India from defeat, who has scored a half-century for India at Lord's. Shami has scored 52 runs so far and has completely brought India back in this match.This is the second half-century of Shami's career, before that he had scored 51 runs against England in the year 2014 and today he has scored the highest score of his career.

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसमे भारत लंच तक भारत का स्कोर 8 विकेट पर 286 हो गया है। इस पारी में भारत को हार से बचाने का काम किया है मोहम्मद शमी ने जिन्होंने भारत के लिए लॉर्ड्स के मैदान पर अर्धशतकीय पारी खेली है। शमी ने अब तक 52 रन्स बना लिए है और भारत को पूरी तरह से इस मैच में वापस ले आये है। शमी के करियर का ये दूसरा अर्धशतक है इससे पहले उन्होंने साल 2014 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी और आज उन्होंने अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया है।

#IndvsEng2021 #MohammadShami #LordsTest