Ind vs Eng 1st Test: Mohammed Shami gets Dan Lawrence and Jonny Bairstow | वनइंडिया हिंदी

2021-08-04 122 Dailymotion

Download Convert to MP3


Md Shami strikes twice, gets Dan Lawrence and Bairstow. Mohammed Shami strikes before and after tea to leave the hosts reeling. Shami hurls across a length ball, but it is sliding down the leg side. Dan Lawrence gets inside the line and looks to clip, but only manages a thin edge. Rishabh Pant moves to his left and pouches this. An appeal and the umpire raises his finger.


कप्तान जो रूट ने पारी को संभाला और 89 गेंद पर 9 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। जॉनी बेयरस्टो 29 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर होकर वापस लौटे। चाय काल तक टीम ने 4 विकेट पर 138 रन बनाए थे। चाय के बाद टीम को पांचवां झटका लगा जब शमी ने रिषभ पंत के हाथों कैच करवा डेन लॉरेंस को बिना खाता खोले वापस भेजा। बुमराह ने इंग्लैंड को छठा झटका दिया। जोस बटलर डक पर आउट हुए, इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा जब बिना खाता खोले रोरी बर्न्स जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए।


#IndvsEng #1stTest #MdShami