टीम इंडिया ने पिछले 10 वर्षों में 50 ओवर के विश्व कप जीतने से लेकर टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग तक हासिल की है, एमएस धौनी और उनके बाद विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया आज क्रिकेट के नए शिखर पर है, चाहे बात टेस्ट क्रिकेट की हो या फिर लिमिटेड ओवर क्रिकेट की, वहीं अगर नजर पाकिस्तान की टीम पर डाले तो पाएंगी पिछले एक दशक में टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है, आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 को छोड़ दे तो पाकिस्तान ने ऐसी कोई मेजर टूर्नामेंट नहीं जीती है, अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बयान दिया है और बताया है की दोनों देशों की क्रिकेट में क्या अंतर है।
Team India has achieved the number one ranking in Test cricket from winning the 50-over World Cup in the last 10 years, if you look at Pakistan's team, then you will find that there has been a steady decline in the performance of the team in the last decade, except for the ICC Champions Trophy 2017, Pakistan has not won any such major tournament, Now on this issue, former Pakistan captain Rashid Latif has given a statement and told what is the difference between the cricket of the two countries.
#India #Pakistan #RashidLatif