In the Indian Premier League 2021, Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli will be seen again. For the past few years, Virat's bat has been running continuously in the IPL. He is the only player from one team to play 13 consecutive IPL seasons. Virat has been playing for RCB continuously since the Indian Premier League started in 2008. Let us tell you what new records Virat Kohli can set in IPL 2021 this time.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का जलवा एक बार फिर देखने को मिलेगा। बीते कुछ वर्षों से आईपीएल में विराट का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। वह किसी एक टीम की तरफ से लगातार आईपीएल के 13 सत्र खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। साल 2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग से विराट लगातार आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इस बार आईपीएल 2021 में विराट कोहली कौन से नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते है।
#IPL2021 #ViratKohli #RCB