India vs England Day 1 Highlights : Joe Root hits Century in Chennai Test | वनइंडिया हिंदी

2021-02-05 1 Dailymotion

Download Convert to MP3

Joe Root and Dom Sibley put England in control of the first Test, forming a stunning 200-run partnership on the opening day of the match against India here at the MA Chidambaram Stadium on Friday (February 5). At stumps, England's score read 263/3, with Root playing on 128 runs. However, India ended the day on a high as Jasprit Bumrah dismissed Sibley (87) in the 90th over. Opting to bat first, Sibley and Rory Burns provided England with a good start. India did have a very good opportunity to send Burns back to the pavilion cheaply but the wicket-keeper, Rishabh Pant, dropped the catch off Bumrah's first delivery of the second over.

चेन्नई टेस्ट मैच का पहला दिन इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ खूब रन बनाए और आसानी से रन बनाए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर इंग्लैंड ने 263 रन बना लिए हैं और क्रीज पर इस समय जो रूट टिके हुए हैं. जो रूट 128 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि डोमिनिक सिबली आउट होने वाले दिन के आखिरी बल्लेबाज थे. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया. वहीँ, बुमराह ने भारत की तरफ से पहले दिन सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये. इसके अलावा आर अश्विन को एक विकेट मिला. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को रोरी बर्न्स और डॉम सिब्ले ने अच्छी शुरुआत दी.

#JoeRoot #DominicSibley #Chennai