Ind vs Eng 1st Test: Joe Root, Sibley century partnership keep England going | वनइंडिया हिंदी

2021-02-05 454 Dailymotion

Download Convert to MP3

A century stand between England captain Joe Root and opener Dominic Sibley for the third wicket has given control to England on the first day of the first Test against India in Chennai. Earlier, England won the toss & opted to bat. Joe Root plays a lovely cover drive against Jasprit Bumrah to move into the 60s. The 3rd wicket partnership now reads a 100. Top, top batting from Root and Dom Sibley.

टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली ने बताया कि वे खुद टीम में शामिल हुए हैं, जबकि आर अश्विन और इशांत शर्मा भी प्लेइंग इलेवन में आए हैं। इसके अलावा शाहबाज नदीम को दूसरा टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल रहा है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले ने 159 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।इसके बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया, अपने 100 वें टेस्ट में रूट में 50वां अर्धशतक पूरा किया। 72 ओवर के खेल के बाद जो रूट और सिबली के बीच 284 गेंदों पर 125 रनों की साझेदारी हो गई थी।

#IndvsEng #1stTest #JoeRoot