Coronavirus India Update: देश में 4 और Corona Vaccines का चल रहा है ट्रायल | वनइंडिया हिंदी

2021-01-12 105 Dailymotion

Download Convert to MP3

The Corona vaccine has arrived in the country on the new year. But still many more vaccines are approved. In such a situation, the Secretary of the Health Ministry told which vaccines are to come and come. Health Secretary Rajesh Bhushan informed that the third phase of Zydus Cadila trial will start in January, the second and third trials of Sputnik V are going on. The first phase of Biological E is underway. The first phase of Genoa trial has been approved.

नए साल पर देश में कोरोना वैक्सीन आ गई है. लेकिन अभी भी कई औऱ वैक्सीन को मंजूरी मिलना बैकी है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने बताया कि कौन-कौन से वैक्सीन और आने है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि जनवरी में जायडस कैडिला के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होगा, स्पुतनिक V का दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल जारी है। बायोलॉजिकल ई का पहले चरण का ट्रायल चल रहा है। जेनोवा के पहले चरण के ट्रायल को मंजूरी मिली है।

#CoronaVaccines #Coronavirus #oneindiahindi