Rajasthan Political Crisis : Ashok Gehlot ने rebel MLAs को दिया अब ये संदेश | वनइंडिया हिंदी

2020-08-01 624 Dailymotion

Download Convert to MP3

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot seems soft on Congress rebels. He has said in one of his latest statements that if those who were engaged in plotting to topple the government go to the high command and the high command forgives them, then I will embrace them. The party has given me a lot of three times I was the chief minister of the state Congress. Whatever I am doing for the service of the party and the public, I have nothing in it.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के बागियों पर सॉफ्ट होते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने एक ताजे बयान में कहा है कि जो लोग सरकार गिराने की साजिश में लगे थे अगर वह आलाकमान के पास जाते हैं और आलाकमान उन्हें माफ कर देता है तो मैं उन्हें गले लगा लूंगा. मुझे पार्टी ने बहुत कुछ दिया है तीन बार मुख्यमंत्री था प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष रहा मैं जो भी कर रहा हूं पार्टी और जनता की सेवा के लिए कर रहा हूं मेरा इसमें अपना कुछ भी नहीं है.

#RajasthanCrisis #AshokGehlot #oneindiahindi