झारखंड के देवघर और आसपास के क्षेत्रों में आंधी और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. सब्जियों के साथ आम की फसल भी ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गई. किसानों को उम्मीद थी की आम की फसल से वे इस साल किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर लेंगे. असमय हुई ओलावृष्टि ने आम की फसल के साथ टमाटर, कद्दू, मूंग की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. परेशान किसान अब नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से उम्मीद लगाए हुए हैं. किसानों को उम्मीद है कि फसल बीमा योजना से उनके नुकसान की भरपाई होगी. हालांकि कई किसानों को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है.