BJP President Amit Shah alleged that West Bengal Chief Minister Mamata Bannerjee is not allowing people to chant 'Jai Shri Ram' in the state and wondered if the Lord's Name cannot be taken in India, will it be uttered in Pakistan.
पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ममता बनर्जी को जय श्री राम के नारे वाले मुद्दे पर चौतरफा घेरा है । अमित शाह ने ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि लगाउंगा जय श्री राम का नारा जो चाहे उखाड़ना चाहो उखाड़ लो । बीजेपी अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल की सीएम से सवाल किया कि भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में लगेंगे जय श्री राम के नारे ।
#Election2019 #Amitshah #Mamatabannerjee