Lok Sabha Elections 2019: क्या काशी में Narendra Modi को हरा पाएंगी Priyanka Gandhi?

2019-01-25 0 Dailymotion

Download Convert to MP3

प्रियंका गांधी के महासचिव बनाए जाने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह में है, कांग्रेस को लगता है कि प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने से पार्टी को फायदा होगा. वहीं बीजेपी इसे राहुल गांधी का फेल्योर बता रही है. जबकि कांग्रेस तीन राज्यों के चुनाव नतीजों का हवाला दे रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि प्रियंका को काशी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ाया जाए. काशी में बकायादा प्रियंका गांधी के नाम के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा गया है काशी की जनता करें पुकार, प्रियंका गांधी सांसद हमार. अब सवाल ये है कि क्या मोदी के खिलाफ प्रियंका को काशी में उतारेगी कांग्रेस और क्या काशी में मोदी को हरा पाएंगी प्रियंका. इसी पर है आज की पहली बहस.