Yogi Adityanath reached Krishna Temple

2018-02-16 0 Dailymotion

Download Convert to MP3

प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक के साथ मंगलवार महायोगी कृष्ण के दरबार पहुंचे। पुलिस लाइन स्थित मंदिर में अन्य भक्तों के बीच भगवान के दर्शन किए। सुरक्षा घेरे से निकलकर उन्होंने भगवान की झांकियां देखी। राज्यपाल के साथ मंदिर में  दर्शन किए। तीन से चार मिनट के इस दर्शन में उन्होंने झांकियों में राधा और कृष्ण के वेश में मौजूद बच्चों से बात की। वहीं, मंदिर में मौजूद भजन मंडली को सम्मानित भी किया।